Monday 24 June 2013

Adhartirth- Orphans inscribe their future


 Recently, I found an opportunity to visit an Ashram (Community Home) which is about 25KM away from Nasik (Maharashtra). About 250 boys and girls have taken refuge here, whose parents have committed suicide, as they were unable to repay the bank loans taken for the agricultural purposes. Maharashtra and North India based Warkari cult manages the whole show on its own expenditure.

Founded in 2007, Adhartirth houses the children of age group 3 to 16 years. The Ashram takes care of their complete needs, like food, clothes and schooling. No government aid is taken; even the volunteers, teachers and care takers do not take any salary. There are four elderly women, who take care of the children also work without any remuneration. In fact, these women also lost their husbands as they committed suicide being unable to carry the burden of agriculture loan.
Former President of India APJ Abdul Kalam, social activist Anna Hajare, Magsaysay Prize winner Nilima Mishra, film star Madhuri Dixit and many others have visited the Ashram and acclaimed the noble work of Warkari Community.
Manohar Vyavhare, In-charge of the Ashram told that farming has become too costly due to constant enhancement in the inputs like fertilizers, pesticides, equipments, labour charges etc., leading many farmers to commit suicide. The children pass through traumatic phase of their lives after demise of their father. Grooming them is very difficult by other relatives. Realizing the need of the society, Warkari Cult established the Ashram. Rotary Club and a few enterprises are also helping. Children from different parts of the State have taken refuge here and trying to reconstruct their destiny. The whole expenditure is being borne by the Warkaris. People from the society often help individually.

The Ashram started with 22 children. Earlier the kids were sent to other schools. Later, need of a separate school was felt when the number of the children continuously increased; and the school came in to being in 2008.
Initially, only those children were kept in the ashram whose fathers have committed suicide, later a suggestion came in that those children should also be accommodated who have lost their fathers in snake sting, lightening or other accidents.
Understanding the psyche of the children and bringing back their life on the track is the real challenge before the Ashram volunteers.

A class VI student Jana Chaudhri of Eklaga village (District Yavatmal) wants to become Police Officer, while Medha Ramesh Bhoi of Mokhada Block of Thane district aims to become a teacher. Durgesh Raosaheb Kuwar (Waskhedi of Dhule) dreams of becoming an engineer; similarly, 9 year old Pooja Sapkal (village Goghdi, Buldhana) wishes to teach the children after she grows. Standerd-III student Lalit Bhadane wants to become a doctor.

Contact Details of Adhartirth Ashram:-
Phone Nos.- +91 9420464553/ +91 9767816481

email-adhartirth@gmail.com
 website- www.adhartirth.com

WARKARI CULT

Warkari Cult has history of 700 years

The cult has a history of about 700 years. Many saint poets like Gyaneshwar, Tukaram, Namdeo, Narhari Sonar, Chokhamela, Muktabai, Sena Nahvi, Bhanudas have come from the Warkari Cult. Bhajans (religious songs) sung by the Warkaris are called as Abhang, which are quite melodious and thoughtful.

Warkaris have enriched the literature and music of Maharashtra, which has been the birth state of this cult.

In Marathi (language of Maharashtra) Warkari means Pilgrimage. The cult opines that the life is a holy journey and the person is a pilgrim. They are known for their honesty, humbleness, dutiful, morality, truthfulness and other virtues. They are also pure vegetarians, away from all kinds of intoxication.


Thursday 20 June 2013

आधारतीर्थ आश्रम जहां गढ़ रहा है अनाथों का भविष्य


हाल ही में मैं नासिक (महाराष्ट्र) गया था, जहां करीब 25 किलोमीटर दूर त्र्यम्बकेश्वर के पास एक ऐसा आश्रम है, जिसमें लगभग 250 वे बच्चे रहकर पढ़ाई-लिखाई कर रहे हैं, जिनके पिता ने कृषि ऋण न लौटा सकने के कारण आत्महत्या कर ली थी। महाराष्ट्र और उत्तरी कर्नाटक में प्रचलित वैष्णव मान्यता का वारकरी संप्रदाय इसका संचालन करता है।
2007 में स्थापित आधारतीर्थ आश्रम में 3 से 16 वर्ष के बच्चों को रखा गया है। उनके खाने-पीने और शिक्षा का संपूर्ण प्रबंध किया जाता है। किसी प्रकार की शासकीय मदद यहां नहीं ली जाती और आधारतीर्थ के कोई भी शिक्षक और कर्मचारी वेतन नहीं लेते। बच्चों को संभालने वाली चारों वे महिलाएं हैं, जिनके पति भी कृषि कर्ज न लौटाने के कारण आत्महत्या कर चुके हैं। वे भी यहां कोई वेतन नहीं लेती।
 
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, पद्मभूषण अण्णा हजारे,मैग्सेसे पुरस्कार प्राप्त नीलिमा मिश्र, सुपर स्टार माधुरी दीक्षित तक इस आश्रम को देख चुके हैं और इसकी उन्होंने भरपूर तारीफ की है।
आश्रम के प्रभारी मनोहर बबनराव व्यवहारे बताते हैं कि लगातार महंगी होती खेती के कारण महाराष्ट्र में भी कई किसानों ने आत्महत्या की है। अनेक बच्चे या तो अनाथ हो गए, या उनके सामने जीवन-यापन की समस्या विकट हो गई थी। इसे ध्यान में रखकर वारकरी संप्रदाय ने इसकी स्थापना की है। नासिक रिवर साइड रोटरी क्लब और कुछ उद्योग भी मदद करते हैं। वर्धा, अमरावती, गढ़चिरोली, बीड, जलगांव, धुले, ठाणे व नांदेड़ के अलावा नासिक जिले के विभिन्न हिस्सों से आए हुए बच्चों को यहां पनाह मिली है। इसका पूरा खर्च संप्रदाय के लोग मिलकर उठाते हैं। समाज से भी इस कार्य को मदद मिलती है।
पहले यहां सिर्फ आत्महत्या कर चुके किसानों के बच्चों को ही रखा जाता था, परंतु अब उन बच्चों को भी यहां रखा जाता है, जिनके अभिभावक बिजली गिरने, सांप काटने से या दुर्घटनाओं के शिकार होकर मारे गए हैं।
बच्चों की मानसिकता को समझना और उन्हें नए परिवेश में ढालते हुए उनका भविष्य बनाना आधारतीर्थ के संचालकों की प्रमुख चुनौती है।

इसका आरंभ 22 बच्चों से हुआ था। जब तक स्कूल स्थापित नहीं हुआ था। पहले स्कूल नहीं था, लेकिन जैसे-जैसे बच्चों की संख्या बढ़ती गई, खुद का स्कूल होना जरूरी हो गया।

   सर्वांगीण विकास की सार्थक कोशिश

महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से आए ये बच्चे नैतिक शिक्षा के साथ अपना जीवन सुधारने में लगे हैं। 
Jana Krishna, Durgesh, Megha, Pooja & Lalit



यवतमार्ग की एकलगा गांव से आई कक्षा छठवीं की जना कृष्णा चौधरी बड़ी होकर पुलिस अधिकारी बनना चाहती है। 
ठाणे जिले के मोखाड़ा विकासखंड की मेघा रमेश भोई शिक्षिका बनना चाहती है।
धुले जिले के वासखेड़ी (साबुरी) का दुर्गेश रावसाहेब कुवर सिविल इंजीनियर बनना चाहता है।
बुलढाणा के गोधड़ी गांव की 9 वर्षीय पूजा सुरेश सपकाल भी बड़ी होकर शिक्षिका बनना चाहती है, ताकि अपने जैसे बच्चों को अच्छे नागरिक बना सके।
तीसरी कक्षा के ललित अनिल भदाणे डॉक्टर बनना चाहता है।

7 सौ वर्ष पुराना है वारकरी संप्रदाय


वारकरी संप्रदाय तेरहवीं शताब्दी में स्थापित हुआ था, जिसने संत ज्ञानेश्वर, नामदेव, संत तुकाराम, नरहरि सोनार, चोखामेला, मुक्ताबाई, सेना न्हावी, भानुदास जैसे प्रसिद्ध संत दिए हैं। भारतीय संत कवियों की परंपरा में ये उल्लेखनीय नाम हैं। हर वर्ष आषाढ़ी एकादशी के दिन सोलापुर जिले के पंढरपुर और पुणे के पास आलंदी में निकलने वाली पालकी में लाखों वारकरी शामिल होते हैं।
वारकरी संप्रदाय अपनी स्वतंत्र संगीत परंपरा के लिए भी जाना जाता है। वारकरी संतों द्वारा लिखे गए भजनों को अभंग कहते हैं। ढोलक, मंजीरा और एकतारे से गाए जाने वाले वारकारी भजन अत्यंत  कर्णप्रिय होते हैं। मराठी में वारकरी का अर्थ 'तीर्थयात्री' होता है।
वारकरी दर्शन के अनुसार मनुष्य का जीवन एक तीर्थयात्रा है। महाराष्ट्र के जनजीवन पर वारकारी साहित्य और संगीत का काफी असर रहा है। विठोबा या विट्ठल को वे कृष्ण का अवतार मानने  हैं। वारकरी अपनी कर्तव्यपरायणता, सादगी, नैतिकतापूर्ण आचरण, पूरी तरह शाकाहार तथा नशे से दूर जीवन बिताते हैं।

आधारतीर्थ आश्रम में संपर्क करने के लिए
फोन नम्बर  +91 9420464553 / +91 9767816481

ईमेल- adhartirth@gmail.com
वेबसाइट  www.adhartirth.com

Wednesday 19 June 2013

कुटुमसर गुफाएं: मेरा अद्भुत अनुभव

Kutumsar Enterence
  हाल ही में मुझे जगदलपुर (भारत के प्रमुख आदिवासी क्षेत्र बस्तर में स्थित) से 40 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित विश्वप्रसिद्ध कुटुमसर गुफाएं देखने का अनुभव मिला। मेरी मौसेरी बहन सुनीता मेंढेकर तिजारे भी मेरे साथ थी। जमीन से करीब 72 फुट नीचे ये गुफाएं करीब 330 मीटर तक फैली हुई हैं। इसके अनेक हिस्सों में पानी रहता है और कुछ ही कदम दूर तक सूरज की रोशनी नहीं पहुंचती, जिसके कारण यहां आने वाला व्यक्ति पूरी तरह दृष्टिहीन हो जाता है। इसमें मिलने वाली अंधी मछलियों के कारण ये गुफाएं अद्भुत हैं। चूंकि लाखों वर्षों से पूरी तरह अंधेरे में रहने के कारण इन मछलियों की आंखों का इस्तेमाल खत्म हो गया है, इसलिए उनकी आंखों पर एक पतली सी झिल्ली चढ़ चुकी है और वे पूरी तरह अंधी हो गई हैं। इन गुफाओं को पहली बार बिलासपुर के प्रोफेसर शंकर तिवारी ने 1958 में ढूंढ़ निकाला था, जब न तो फोटोग्राफी की सुविधाएं इतनी उन्नत थीं और न ही अन्य वैज्ञानिक उपकरण पर्याप्त संवेदनशील थे। घने जंगलों में स्थित इन गुफाओं में वे स्थानीय आदिवासी लोगों की मदद से और सामान्य टॉर्च, चाकू, कुछ फुट लंबी रस्सी और पानी लेकर दाखिल हुए थे। जबलपुर के एक कॉलेज में कार्यरत प्रोफेसर तिवारी ने यह अभियान गर्मी की छुट्टियों में किया था। फ्रांस, स्पेन और अमेरिका में इसी तरह की गुफाएं मिलने के बाद भूगर्भशास्त्रियों और वैज्ञानिकों में कुटुमसर गुफाओं के प्रति उत्सुकता बढ़ी थी। फ्रांस और स्पेन की गुफाओं में रंगीन भित्तिचित्र भी मिले हैं। मैक्सिकों की ऐसी गुफाएं 1000 मीटर लंबी हैं, जबकि अमेरिकी गुफाएं तो 30 मील तक फैली बताई जाती हैं।

Blind Fish 
 
पहली बार इन गुफाओं का उल्लेख छत्तीसगढ़ फ्यूडेटरी स्टेट गजट में 1909 में मिलता है। 1933 में बस्तर और ओडिशा के भौगोलिक नक्शे में इन गुफाओं को स्थान मिला था। उनके अध्ययन के बाद शंकर तिवारी ने काफी कठिनाईयों के बाद इन गुफाओं के बारे में जानकारी पाई थी। उन्होंने अपने अनुभव और शोध प्रक्रिया के बारे में विस्तार से लिखा भी है। भारत में अंधी मछलियों को ढूंढ़ने का श्रेय शंकर तिवारी को ही जाता है। इसके अलावा उन्होंने एक और नई जीव प्रजाति को इन्हीं गुफाओं में पाया था। यह दिखता तो मछली जैसा है, परंतु उसकी 15-25 सेंटीमीटर लंबी मूंछें होती हैं, जो उसका एंटीना है। इन्हीं की मदद से वह टटोलकर अपने लक्ष्य तक पहुंचता है। इस जंतु का नाम प्रोफेसर तिवारी के नाम पर रखकर उनका योग्य सम्मान किया गया- कैम्पिओला शंकराई।


 
गुफाओं के भीतर प्रकृति का विलक्षण और रहस्यमय रूप दिखता है। यहां पूरी तरह अंधेरा है, पानी में भीगे हुए पत्थर हैं, जमा हुआ या बहता हुआ जल है और एक विशिष्ट तरह के वातावरण ने गुफा के भीतर अनेक तरह के आकार और चेहरे प्रदान किए हैं। कैल्शियम, स्टेलेक्टाईट, स्टेलेग्माईट आदि के पत्थरों ने अंधेरे में चमत्कार पैदा किए हैं, प्रकाश पड़ते ही वे उजागर होते हैं।

 
 गुफाएं अनेक स्थानों पर अत्यंत संकरी, उबड़-खाबड़, उमसभरी तथा ऑक्सीजन की कमी वाली हैं। सीमित बैटरी पर चलने वाले टॉर्च की कृपा पर आप निर्भर रहते हैं। अगर गहन अंधकार में आप खो गए, तो अपने आप वापस आना लगभग असंभव है।मित्रो, फिर भी इसे अवश्य देखना चाहिए!


चूंकि इसका प्रवेश और वापसी का एक ही मुंह है, गुफा की लंबाई दुगुनी हो जाती है। ये गुफाएं दमघोंटू हैं, इसलिए बीपी, मधुमेह और हृदय रोग से पीडि़त लोगों को यहां जाने की सलाह नहीं दी जाती।
 शंकर तिवारी को सलाम, जिन्होंने कुटुमसर गुफाओं के रहस्य को उजागर किया; उनकी जिज्ञासा और जज्बें को सलाम!





Kutumsar caves: My life time experience


Kutumsar Enterence
  Recently I had a wonderful experience of visiting world famous Kutumsar caves, located about 40 KMs south-west of Jagdalpur (Bastar, a tribal area of India). My maternal cousin Suneeta Mendhekar Tijare was with me braving all the risks and dangers. About 72 feet below the earth, it is spread to almost 330 meters. Many of its patches are water filled and after few steps no sun light reaches, making the visitor absolute visionless. The caves are unique in the way as these are shelters of blind fishes. Since the fishes have no use of the eyes for millions of years due to total dark, a thin layer is covered on their eyes making them completely blind. The caves where first uncovered by Professor Shankar Tiwari of Bilaspur way back in 1958 when neither the photographic facilities were developed nor the other scientific instruments were so sophisticated. Located in deep forests, he entered in the caves with the help of local tribal people and simple torch, knife, few feet long rope and some water. While teaching in a college in Jabalpur, he undertook this expedition during his summer vacations. Kutumsar caves became the subject of interest by the geologists and scientists after the inventions of similar kinds of caves in France, Spain and USA. Colored paintings have been found in France and Spain caves. In Mexico the caves are 1000 meter long and US caves are even 30 miles.

Blind Fish 
  First time the caves found the mention in the Chhattisgarh Feudatory State’s Gazetteers in 1909. In 1933, the caves made its presence in the geographical map of Bastar and Odisha regions of India. After studying this, Shankar Tiwari found out the caves with lot of hardship. Shankar Tiwari has widely narrated the experiences and process of his expedition. The caves and the blind fishes were first time located by Professor Shankar Tiwari in India. Besides, he also found rare a specie looks like fish but it has 15 to 25 CMs long moustaches. These are its antenna and with the help of it, this rare creature moves by touching the objects. This new found specie was rightly named after him- Campiola Shankarai. Inside the caves, the nature is in unique and mysterious format. It is total dark. Water soaked stones, running water; lime and a typical climate have carved out different shapes and faces. Calcium, stalactite and stalagmite stones have virtually created wonders in the dark which emerge once you throw the lights upon it. Caves are too narrow at various places, uneven, slippery, humid and lacking oxygen. You are at the mercy of a torch with limited battery. If one is lost in the dark, impossible to return on own. Friends, yet, it must be seen! Since the caves have only one entry point, the visitors have to come back the same way making its length double. The caves are suffocating, thus the people suffering from BP, sugar or heart ailments are not advised to enter it. Big salute to Shankar Tiwari, who unearthed Kutumsar caves; salute to his spirit of curiosity and courage! 







1400 वर्ष पुराना साल वृक्ष


अपने कोरबा (छत्तीसगढ़) में रहने के दौरान, पिछले वर्ष मैं नजदीक के जंगलों में गया था। मेरी बड़ी बहन ज्योति और जीजाजी प्रमोद निमोणकर भी मेरे साथ थे। हमें विश्व के सर्वाधिक पुराने साल वृक्षों में से एक देखने को मिला। उसकी अनुमानित उम्र करीब 1400 वर्ष आंकी गई है। जमीन की सतह पर उसका व्यास 28 फुट है तथा एक सामान्य व्यक्ति की छाती की ऊंचाई पर उसके तने का व्यास 22 फुट है, ऊंचाई है 28 मीटर। इस विशाल वृक्ष के आसपास इतने पेड़ हैं कि पूरी लंबाई को कैमरे में कैद करने के लिए फोटोग्राफर के पास पर्याप्त दूरी भी नहीं मिलती।
साल, जिसका वैज्ञानिक नाम Shorea Robusta (लैटिन) है, मूलतः भारतीय उपमहाद्वीप की वनस्पति प्रजाति है। इसके अलावा यह म्यांमार, नेपाल, बांग्लादेश में भी पाया जाता है। उसे शाला, सखुवा आदि नामों से भी जाना जाता है। स्थानीय छत्तीसगढ़ी भाषा में इसे "सरई" कहते हैं।
साल अत्यंत कड़ी लकड़ी का होता है। कुछ अरसा पूर्व तक रेलवे पटरियों के स्लीपर बनाने के लिए बड़ी तादाद में साल के वृक्ष काटे जाते रहे। इन्हें बचाने अब इनकी बजाए सीमेंट के स्लीपरों का इस्तेमाल किया जाता है।





Giant Sal Tree

1400 years old Sal Tree During my stay in Korba (Chhattisgarh), about one year ago I was in the nearby forests. My sister Jyoti and brother-in-law Pramod Nimonkar were with me. We had an opportunity to see one of the oldest Sal trees. Its estimated age is about 1400 years. Its diameter on the ground level is 28 feet and 22 feet when measured with the chest height of a normal person. Height is 28 meter. The giant tree is surrounded by many different types of trees leaving no space for the photographer to take the full height of the Sal tree in a picture. Sal, botanical name is Shorea Robusta (Latin), is a native tree of Indian subcontinent. Beside, it is also found in Myanmar, Nepal, Bangla Desh. It has many other names, like Shala, Sakhua etc. in different areas. Popularly known as 'Sarai' in the local dialect of Chhattisgarhi, Sal is a hard timber wood. In the recent past a lot many trees were cut to make sleepers for Railways, but now substituted by cement slabs as a measure to conserve them.





तीरथगढ़ के बंदर

देश के आदिवासी क्षेत्र बस्तर के प्रमुख शहर जगदलपुर से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ी पर स्थित तीरथगढ़ अपने मनोरम जलप्रपात के लिए तो प्रसिद्ध है ही, यह हजारों लाल मुंह वाले बंदरों की सुरक्षित शरणगाह भी है। यहां के घने जंगलों में उन्हें जो कुछ चाहिये, वह सब कुछ उपलब्ध है- खूब ऊंचे वृक्ष, बहता साफ पानी, प्रदूषणमुक्त पर्यावरण। झरना देखने आने वाले लोग उनके लिए खाने-पीने का सामान भी वहां लगी दुकानों से खरीद लाते हैं। हाल ही में वहां जाने का अवसर मिला। ये बंदर अपेक्षाकृत छोटे आकार के होते हैं। एक पेड़ से दूसरे पर, एक शाख से अन्य पर, जमीन से दरख्तों पर और उन पर से दीवारों पर उछलते-कूदते बंदरों को देखना सुखद लगता है- अपने बचपन की ओर लौटने जैसा!